पटना समेत बिहार के 12 शहरों को केंद्र सरकार की तरफ से सौगात मिली है। इन शहरों में नई सड़क के अलावा बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र सरकार ने बिहार में सीआरएफ योजना के तहत करीब 120.79 किमी लंबाई में 12 सड़कों के निर्माण के लिए 872.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

बता दें कि इस योजना में मुख्य जिला सड़कों का करीब 82.69 किमी लंबाई में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया जायेगा। इसके साथ ही करीब 38.1 किमी लंबाई में नये बाइपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा।

इन सड़कों का होगा निर्माण।

(1) मीठापुर खगौल मेन रोड-बीडी कॉलेज रोड-गौरिया मठ-मीठापुर बी एरिया रोड-मीठापुर एनएच-30 रोड और लिंक रोड

(2) मैरवा-धरौली रोड

(3) इटरही-धनसोई रोड

(4) जहानाबाद बाइपास (साईं हीरो शोरूम और जहानाबाद बाइपास (जहानाबाद टाउन) के अंत से शुरू होने से एनएच-83 का बचा हुआ हिस्सा

(5) निधि चौक (एमपीएस) से रेलवे स्‍टेशन (एमपीएस) महावीर मंदिर चौक

(6) गया शहर में एनएच-83 का बायां हिस्सा

(7) रिविलगंज से विशुनपुरा बाइपास

(8) अमनौर बाइपास

(9) परसा बाइपास रोड

(10) आरसीसी ब्रिज अखाड़ा घाट के समीप

(11) छितनावां (एनएच-30)- उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड)

(12) गरखा बाइपास रोड