यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने का हर युवा का सपना होता है, लेकिन बहुत कम ऐसे युवा होते हैं जो यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर पाते हैं, क्योंकि इसमें मेहनत काफी करना पड़ती है। तब कहीं जाकर इसमें सफलता मिलती है। मां बाप तो अपने बेटे को पढ़ाने और 1 दिन बड़ा बनाने का सपना होता है। इसके लिए वहां शुरू से ही उसे अच्छे संस्थान में पढ़ाकर उसके सपने को साकार करना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे युवा होते हैं जो अपने मां-बाप के सपनों पर खरे उतर पाते हैं। ऐसे में अब कुछ एक ही घर की दो बेटियों ने एक नोट से पढ़कर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और अब दोनों बेटियां आईएएस अफसर बन गई है।

एक ही घर की दो बेटिया बनी आईएएस

यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसकी तैयारी करने के लिए खुद को झोंकना पड़ता है। तब कहीं जाकर उन्हें इसमें सफलता मिल पाती है। आज हम आपको दो बहनों की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी की तैयारी कि इसके लिए एक ही नोट्स से पड़ी और आज आईएएस बन गई है। इनकी सफलता पर उनके मां-बाप को काफी गर्व है। दरअसल एक घर की दो बेटियों ने 2021 को आयोजित यूपीएससी की परीक्षा सफलता हासिल की है। इसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था।

वैशाली ने यूपीएससी में 21वीं रैंक की हासिल

इसमें अंकिता जैन जो कि दिल्ली के रहने वाली है। इन्होंने थर्ड रैंक में सफलता प्राप्त की है। अंकिता जैन का परिवार उनकी इस कामयाबी से बेहद खुश है। अंकिता के साथ-साथ उनकी बहन वैशाली जैन ने भी यूपीएससी में अपनी जगह बनाई है। ऑल इंडिया में वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की है। दोनों बहनों की सफलता के बाद उनके माता-पिता में खुशी है और उन्होंने उनका नाम भी रोशन किया है।

दोनों बहनों की सफलता से खुशी का माहौल

अंकिता को बहुत सी सफलता तो मिली परंतु उनकी मंजिल आईएएस बनना थी। यूपीएससी में मिली असफलता से उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद को हमेशा मोटिवेट रखा। उन्होंने एक और आखरी प्रयास किया जिसमें परीक्षा पास कर ली और आईएएस बन गई। अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन आईएस से पहले रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आईएएस अधिकारी रह चुकी थी। दोनों ने एक ही नोट से पढ़ाई की और तैयारी करते हुए इस यूपीएससी परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर ली है।