केरल के कोल्लम की रहने वाली सुश्री, इस साल सबसे कम उम्र में परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में ही परीक्षा पास कर ली है।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए सिविल सर्विसेज परीक्षा में पास होने वाले कुछ उम्मीदवारों की निजी जिंदगी से जुड़ी कहानी बड़ी दिलचस्प है। इसमें एक नाम केरल के कोल्लम की रहने वाली सुश्री का भी है, जो इस साल सबसे कम उम्र में परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में ही परीक्षा पास कर ली है।

सुश्री ने यह परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की है और 151वीं रैंक भी हासिल की है। उनके पिता पीटी सुनील कुमार साल 2004 से 2010 तक एसपीजी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में भी रह चुके हैं। वो खुद भी मनमोहन सिंह से मिल चुकी हैं।

उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि 2008 में जब वो 14 साल की थीं, तो उन्हें मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरचरण कौर को गुलदस्ता देने का मौका मिला था। सुश्री ने बताया कि उन्होंने उस दौरान मनमोहन सिंह से बात भी की थी। उस दौरान मनमोहन सिंह ने सुश्री से उसके सपनों के बारे में तो पूछा सुश्री ने बताया था कि मैं सिविल सरवेंट बनना चाहती हूं और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और वो बहुत खुश हुए।

अपनी सफलता के श्रेय को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इसके लिए प्रेरित किया। सुश्री के अचीवमेंट को लेकर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के डीजी सुदीप लखटकिया ने कहा कि यह एसपीजी के लिए सुनहरा पल है और उन्होंने कहा की मनमोहन जी के करेयकाल में बहुत अच्छा काम किया जाता था में मनमोहन जी के बहुत करीब रहा हूँ वो बहुत अच्छे इंसान है।