बिहार दरोगा का रिजल्ट आ चुका है और बिहार के कई ऐसे छात्र हैं, जो पुलिस की नौकरी के पदों पर कार्यरत होना चाहते हैं, बिहार के करीब 6 लाख युवाओं ने पिछले साल दिसंबर महीने में ही बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा दी थी, वहीं अब इसका रिजल्ट सामने आ गया है इसमें सिर्फ 45900 ही परीक्षार्थी पास हुए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बिहार दरोगा में एक साथ बिहार की तीन सगी बहनों ने परीक्षा पास किया है।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के बेगूसराय के बकरी के सलोना गांव की रहने वाली है, तीनों सगी बहन पहले से भी नौकरी कर रही है। इसके साथ साथ यह तीनों सगी बहन दरोगा की प्रारंभिक परीक्षा पास की है। जिसके बाद गांव में लोगों के बीच खुशी की लहर है, आपको बता दूं कि यह तीनों सगी बहन गांव की सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है, और इनके माता-पिता की शान है इनके पिता का नाम फुलेना दास है और माता गृहिणी है।

आपको बता दूं कि इनका सफर इतना भी आसान नहीं था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही की है। आपको बता दूं कि फुलेना दास बड़ी पुत्री ज्योति कुमारी दूसरी पुत्री का नाम सोनी कुमारी और तीसरी का मुन्नी कुमारी है। यह तीनों ने दरोगा प्रारंभिक परीक्षा पास की है वही आपको बता दूं कि इनकी दो बहन फिलहाल बिहार पुलिस में ही कार्यरत है और इस बार तीनों बहन एक साथ बिहार दरोगा की परीक्षा को पास किया है।