पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहार का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है। यहां पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में पटना से 100 फ्लाइट का ऑपरेशन हो रहा है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है। ऐसे में अब इसका नवीनीकरण किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट पर 25 मीटर( लगभग 83 फीट) ऊंचा एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर बनने जा रहा है। इसका निर्माण को 23 करोड़ की लागत से होने जा रहा है।

दूर से और ज्यादा संख्या में विमानों को किया जा सकेगा कंट्रोल
बता दें कि इसके बनने से एयरपोर्ट में उड़ानों के संचालना की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि टावर में लगने वाले अत्याधुनिक उपकरण व रडार की मदद से करीब 500 किलोमीटर की दूरी से भी उड़ानों को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके चलते रनवे के बारे में पायलट को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा, जिसके कारण उड़ाव की गति को नियत्रण में किया जा सकेगा।

अब तक नहीं था एयरपोर्ट पर कोई एटीसी टावर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पटना एयरपोर्ट पर एक नये टर्मिनल भवन के काम के साथ साथ अन्य भवनों के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। पटना एयरपोर्ट पर इससे पहले कोई भी एटीसी टावर नहीं हुआ करता था, भवन स्थित कार्यालय से ही उड़ानों का संचालन किया जाता था। टावर बनने के बाद उड़ानों में काफी सुविधा हो जाएगी।

टावर के ऊपर कर्मचारियों को बैठने की सुविधा
एयरपोर्ट से जुड़े एटीसी टावर का निर्माण एयरपोर्ट के बीच में किया जा रहा है। एटीसी टावर के सबसे ऊपर कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। एटीसी कर्मी ऊपर बैठकर उड़ानों पर नजर रख सकेंगे, उनके संचालन को देख सकेंगे। इसके अलावा टावर में कई उपकरण भी लगाए जाएंगे जिससे हर मौसम और परिस्थिति में उड़ानों को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।