बिहार में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर बहाली निकाली है। आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए विज्ञापन संख्‍या 01/2022 के जरिए सचिवालय सहायक सहित अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन आनलाइन दाखिल किए जाएंगे।

आवेदक को परीक्षा की अंतिम तिथि तक किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की डिग्री हासिल होना जरूरी है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए कुछ अत‍िरिक्‍त शर्तें भी रखी गई हैं। इस भर्ती के लिए 6 विभागों के कुल 2187 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आईये जानते है इस भर्ती के बारे में विस्तार से। आपको बता दूं कि इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। जहां पर आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ-साथ विभिन्न पदों के लिए भी कुछ अन्य मापदंड भी तय किए गए हैं।

बिहार एसएससी में आवेदन करने की तिथि की बात करें तो आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होने वाली है। वहीं इसकी अंतिम तिथि की बात करें तो आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई रखी गई है। आयोग की नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जाकर आप इससे जुड़ी हुई अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। वही आपको जानकारी के लिए यह अभी बता दूँ कि आयोग की तरफ से करीब करीब 2,187 पदों की बहाली निकाली गई है, जिसमें से 880 पद अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

वही सबसे ज्यादा पद सचिवालय सहायक के लिए 1,360 पद निकाले गए हैं जिसमें कई पद शामिल है। जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, मलेरिया निरीक्षण योजना सहायक सहित अन्य शामिल है। आवेदन करने की आयु की बात करें तो आवेदन करने की आयु 21 साल जब की अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप बिहार एसएससी के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर भी इसकी पूरी जानकारी दे सकते हैं।