नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी समय बाद क्रिकेट खेलते नजर आए. उन्होंने पटना स्थित अपने सरकारी आवास में काफ़ी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आज़माया. तेजस्वी अपने आवास पर हाफ पैंट और टीशर्ट में क्रिकेट खेलते दिखे. दरअसल गली-मोहल्ले के बैट-बॉल गेम के नियम जरा हटकर होते हैं. ये नियम क्रिकेट के शौकीन की टोली खुद बनाती है. कम जगहों पर इस तरह का खेल खेला जाता है. तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विकेट के रूप में कुर्सी रखी हुई है.

तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते हैं. तेजस्वी ने आगे लिखा है कि काफ़ी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आज़माया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों.

बता दें कि राजनीति में अपनी पैठ बना चुके तेजस्वी यादव इससे पहले क्रिकेट के मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. तेजस्वी झारखंड की तरफ से अंडर-19 टीम की तरफ से खेले और इसी दौरान आईपीएल के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स (आज की दिल्ली कैपिटल्स) से जुड़े. तेजस्वी यादव चार 2008-12 तक चार सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे, हालांकि उन्हें कभी भी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. तेजस्वी मध्यक्रम की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी करते थे.