बिहार के नालंदा का रहना वाला 12 साल का सोनू लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। तीन दिन पहले एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार के सामने उसने अपने पिता के शराब पीने की बात कही। साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर को भी नहीं छोड़ा। शिक्षकों के अंग्रेजी नहीं आने की बात कहते हुए उसने सीएम से इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने की इच्छा जाहिर की।

अब सोनू के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के एमएलए बेटे की वीडियो काल पर बातचीत वायरल हो रही है। समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा के विधायक तेजप्रताप से सोनू ने साफ कहा दिया है कि जब में आइएएस बनूंगा तो किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा। मेरी मदद करेंगे तो आपका आभार रहेगा। इस बातचीत के वीडियो पर इंटरनेट मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

दरअसल, राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जनशक्ति यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार को आरजेडी विधायक पटना से गया जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चर्चा में रहे 12 साल के सोनू को अपने मोबाइल से काल कर दी। तेजप्रताप ने कहा कि हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम बहुत बहादुर और स्मार्ट हो। तुम बिहार के स्टार हो। इस पर सोनू ने वीडियो काल पर तेजप्रताप से कहा, आप एक चाचा की हैसियत से मेरा दाखिला स्कूल में करवा दीजिए।

इसके बाद तेजप्रताप ने सोनू से पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो? डाक्टर या इंजीनियर? जवाब मिला आइएएस। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि जब मैं बिहार सरकार में आऊंगा तबतक तुम भी बड़े हो जाओगे। तुम मेरे अंडर में काम करना। इतना सुनते ही सोनू ने जो जवाब दिया उसे सुनकर तेजप्रताप चौंक गए। 12 साल के बच्चे ने कहा, सर हमें किसी के अंडर में काम नहीं करना। अगर आप मेरी मदद करेंगे तो आभार रहेगा।