बिहार में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. उत्तर बिहार में और कई जिलों में आंधी-पानी के साथ जमकर ओले गिरे. पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण से लेकर शिवहर-सीतामढ़ी होते हुए मधुबनी तक बारिश हुई. तेज हवा के कारण जिलों मे बिजली व्यवस्था चरमरा गई. वहीं दरभंगा में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा चलती रही. इस बीच आंधी-पानी की चपेट में आने से उत्तर बिहार में तीन लोगों की मौत की भी खबर है.

सीतामढ़ी और शिवहर में एक-एक जबकि पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक व्यक्ति की जान चली गई. सीतामढ़ी के रीगा में खपरैल मकान गिरने से एक व्यक्ति वहीं शिवहर के पिपराही में पेड़ गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया गांव में पेड़ गिरने से मलदहिया के रहने वाले गोलू शर्मा (17) की मौत हो गई.
कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि भी हुई. आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ कर मुख्य पथ पर गिर पड़ा.

बता दें कि मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया था कि अगले 24 घंटे में आंधी और बारिश का अनुमान है. उत्तर-पूर्व बिहार में ठनके के साथ आंधी-पानी की आशंका है. ऐसी स्थिति 21 अप्रैल तक बनी रहेगी. हालांकि दक्षिण-मध्य और पश्चिम बिहार में पछुआ हवा की वजह से लू प्रभावी रहेगी. लेकिन गर्मी से धोड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लगातार हीट वेब की स्थिति है. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस भीषण गर्मी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई बार चिंता जताई है. लोगों को सावधान किया है.

लू से बचने के ये है घरेलू उपाय

धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करें. सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है.

तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए

गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो

पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है

गर्मी के दिनों में हल्का भोजन करना चाहिए. भोजन में दही को शामिल करना चाहिए

धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए