पटना. पिछले कई दिनों से राजधानी पटना सहित बिहार भर में पड़ रही गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में पटना सहित बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में लगातार बारिश ने बड़ी संख्या में लोगों को राहत पहुंचाई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के 15 जिलों में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी है.

मौसमविदों के मुताबिक, शनिवार को पटना समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. बिहार में हवा की गति 35-40 किमी प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. पटना, नालंदा, गया, अरवल, जहानाबाद, जमुई, पूर्वी चंपारण, कैमूर, शेखपुरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, बेगूसराय व भोजपुर में भारी बारिश की संभावना है.

किसानों को मिलेगी राहत

मानसून में बिहार में बेहतर बारिश नही होने के कारण कई जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए बड़ी राहत पहुंचाने वाली है. कई जिलों में धान की रोपनी नही हो पाई है, ऐसे जिलों में बारिश होने से धान की रोपनी हो पाएगी. पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण कर सूखे का जायजा लिया और अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा बिजली देने और डीजल सब्सिडी पहुंचाने का निर्देश दिया है.

गंगा का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

बिहार के पड़ोसी राज्यों में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. पटना में गंगा का जलस्तर हर घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. फिलहाल पटना के गांधी घाट में 47.57 सेंटीमीटर जलस्तर है जो खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है.