पटना: सेना बहाली के लिए अग्निपथ स्कीम लागू (Agnipath Scheme) करने को लेकर बिहार में आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी बवाल जारी है। कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने ट्रेनें फूंक दी हैं। छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बिहार में राजनीतिक पार्टियों (political parties of Bihar) ने भी अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। जेडीयू, हम, आरजेडी, वीआईपी, एलजेपी (रामविलास) छात्रों के समर्थन में दिख रही है, वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर अकेली नजर आ रही है।

सबसे अहम ये है कि एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों के बीच भी इस योजना को लेकर मतभेद है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर पहले जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया था, इसके बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंंह ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना पर विचार करना चाहिए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि “अग्निपथ योजना से बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के छात्रों एवं युवाओं में असंतोष का भाव उभरा है। जगह-जगह हिंसक घटनाएं हो रही हैं, केंद्र सरकार को अविलंब संज्ञान लेकर पुनर्विचार करना चाहिए। छात्रों-युवाओं को आश्वस्त करना चाहिए कि उनके भविष्य पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा।”
#अग्निपथ_योजना से बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के छात्रों एवं युवाओं में असंतोष का भाव उभरा है। जगह-जगह हिंसक घटनायें हो रही है, केंद्र सरकार को अविलंब संज्ञान लेकर पुनर्विचार करना चाहिए। …छात्रों-युवाओं को आश्वस्त करना चाहिए कि उनके भविष्य पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा। https://t.co/0G3SDk3SNy pic.twitter.com/4qCi9e3Nwm
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) June 17, 2022
जीतन राम मांझी ने देशहित के लिए बताया खतरनाक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इस योजना को राष्ट्रहित ओर युवा हित के लिए खतरनाक बताया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है, “अग्निपथ स्कीम राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है जिसे अविलंब वापिस लेना होगा। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें।

मुकेस सहनी, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने भी जताया विरोध
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Former Minister Mukesh Sahni) ने भी अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है, साथ ही उन्होंने राज्यभर में हो रहे हिंंसक प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार को प्रदर्शकारियों से बात करनी चाहिए। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पार्टी आरजेडी ने भी इस योजना का विरोध किया है।
विजय सिन्हा बोले- जानकारी पूरी होने के बाद लोग नहीं करेंगे विरोध
एक कार्यक्रम में भाग लेने शुक्रवार को नालंदा पहुंचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जानकारी पूरी होने पर लोग इस योजना की तारीफ करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को इस योजना को लेकर कोई आपत्ति है तो वे अपना सुझाव भी दे सकते हैं। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सरकार कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र बल समेत अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात कही है। बिहार सरकार को भी इसके लिए पहल करनी चाहिए।