बिहार में सियासी संकट के बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच फोन पर बात हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने फोन पर कुछ देर बात की है. बिहार (Bihar) में जारी राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी (BJP) अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपनी तरफ से सरकार को गिराने का कोई प्रयास नहीं करेगी. 

बता दें कि, जेडीयू ने मंगलवार को सुबह 11 बजे पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई बातचीत को अहम माना जा रहा है. 

विपक्षी दल भी एक्टिव मोड में

इसके अलावा विपक्ष की ओर से, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने-अपने विधायकों को चर्चा के लिए बुलाया है. आरजेडी ने जहां कल सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है तो वहीं कांग्रेस के विधायकों को भी पटना में इकट्ठा किया गया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि विधायक कम से कम 10 अगस्त तक पटना में ही रहेंगे. नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर राजद ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री बीजेपी के साथ गठजोड़ तोड़ देते हैं तो पार्टी उन्हें गले लगाने के लिए तैयार है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि हमारा पहले ही राजद के साथ गठबंधन है. इस बारे में अभी सीएम से कोई बात नहीं हुई है. वाम दलों ने भी सीएम का समर्थन करने की बात कही है.

बीजेपी-जेडीयू के मतभेद आए सामने

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बीते दिन इस्तीफा देने के बाद बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के मतभेद सामने आ गए थे. जेडीयू ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ काम करने और सहयोगियों का अपमान करने का आरोप लगाया था. बीजेपी की ओर से भी जेडीयू के आरोपों पर पलटवार किया गया था. जिसके बाद दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दलों में जल्द टूट हो सकती है.