बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ठिकाना बदल गया है. सीएम नीतीश कुमार आज से 7 सर्कुलर रोड बंगले में रहेंगे. नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग को छोड़कर अब 7 सर्कुलर रोड बंगले में रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार आज रात 8 बजे होंगे सर्कुलर रोड आवास में शिफ्ट होंगे. पूजा पाठ का काम पूरा हो चुका है. दिन का भोजन सीएम ने 7 सर्कुलर रोड आवास में ही किया. वहीं रात्रि विश्राम भी 7 सर्कुलर रोड आवास में ही करेंगे. यानि कि आज से सीएम नीतीश कुमार का ठिकाना बदल गया है.

एक अणे मार्ग सीएम हाउस में भूकंप रोधी निर्माण काम होना है. जिसकी वजह से सीएम नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में शिफ्ट हुए हैं. दरअसल हाल ही में खबर आयी थी कि सीएम नीतीश कुमार का आवास 7 सर्कुलर रोड बंगला में जल्द शिफ्ट होने वाला है. उनका सामान बीते एक महीने से यहां रखा जा रहा था. सीएम नीतीश के नए ठिकाने 7-सर्कुलर रोड बंगला वाले आवास को फिर से सजाया गया है. बता दें कि सीएम नीतीश जब 7-सर्कुलर रोड बंगला वाले आवास को छोड़ कर गए थे, तो बाद में इसे मुख्य सचिव के नाम से अलॉट कर दिया गया था. हालांकि दीपक कुमार के जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड आवास किसी को आवंटित नहीं किया गया और इसको सजाने का काम चल रहा था.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पहले भी 7 सर्कुलर रोड आवास में रह चुके हैं. जब सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और जीतनराम मांझी मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. तब भी सीएम इसी आवास में आकर रहे थे. सीएम लगभग डेढ़ सालों तक यहां रहे थे. फिर जब मांझी के बाद फिर वह सीएम बने तो अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में आकर रहने लगे. बतातें चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कल यानि शुक्रवार को आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. जिसके बाद से बिहार में सियासी अटकलें तेज है.