केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका खुद स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई. बातचीत किन मुद्दों पर हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पटना एयरपोर्ट में अमित शाह का स्वागत करने के लिए सीएम के साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

जगदीशपुर के लिए अमित शाह रवाना: बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट से अमित शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए हैं.

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम दर्ज है.