जेडीयू के उम्मीदवार अनिल प्रसाद हेगड़े राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ अनिल हेगड़े मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें बधाई दी.अनिल हेगड़े राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

बता दें कि पहले से ही अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय था, क्योंकि उनके अलावे किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था. कर्नाटक के रहने वाले अनिल हेगड़े पिछले 31 सालों से नीतीश कुमार के साथ हैं.

जदयू पार्टी में अनिल हेगड़े को निर्विरोध चुना गया था. निर्वाचित होने के बाद उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक होगा. अनिल हेगड़े लंबे समय से जदयू और नीतीश कुमार के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले संगठन के चुनाव इन्हीं के नेतृत्व में कराया गया था. राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव इन्होंने कराया था और नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन का सर्टिफिकेट दिया था. अब नीतीश कुमार ने अनिल हेगड़े पर ही अपना विश्वास जताया है.