पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले कई दिनों से राज्‍य में हर रोज 200 के करीब या इससे अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें सर्वाध‍िक मामले पटना के होते हैं, हालांक‍ि दूसरे जिलों में भी अब नए मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुजरे 24 घंटों में कोरोना के 218 नए संक्रमित मिले हैं। अकेले पटना जिला में 60 नए केस सामने आए हैं। पटना में नए केस में कमी आई है। शनिवार को 114 नए केस मिले थे। संक्रमण के नए मामलों के बाद राज्य में सक्रिय मामले 1,094 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार से रविवार के बीच 1,21,616 कोविड टेस्ट किए गए। पटना में 60 नए केस के अलावा भागलपुर से 31, बांका से 19 और गया से 11 नए संक्रमित मिले हैं। पूर्णिया में सात और सीतामढ़ी में आठ नए केस मिले हैं। सुपौल से भी सात संक्रमित मिले हैं। आठ जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। पूर्व से कोरोना की चपेट में रहे 238 संक्रमित 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब सक्रिय मामले 1,094 रह गए हैं।

नालंदा के कोरोना पीडि़त की मौत, जिले में मिले 60 नए संक्रमित

पटना जिले में 7217 लोगों की जांच में 60 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी के साथ संक्रमण दर शनिवार की तुलना में आधी रह गई है। रविवार को संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत थी जबकि शनिवार को यह 1.65 थी। इसके अलावा पीएमसीएच में नालंदा के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। वह किडनी रोग से पीडि़त था। जिले में कुल 631 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। शनिवार को 6890 लोगों की जांच में 114 की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पीएमसीएच में मिले 12 संक्रमितों में से सिर्फ दो ही 40 वर्ष से अधिक हैं शेष सभी की उम्र उम्र 30 वर्ष से कम है।