बिहार की राजधानी पटना में बीते वर्ष ही पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया में शुरू हुआ था, जिसके बाद पटना में मीठापुर बस स्टैंड की जगह वहां से बस खुलने लगी. वहीं जीरोमाइल में भी शानदार बस टर्मिनल बनने के बाद बिहार में कई और बस टर्मिनल बन रहे हैं. इनमें से एक फुलवारीशरीफ में बस टर्मिनल जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिसके बाद से बांकीपुर के लोगों को खासकर गांधी मैदान सरकारी बस स्टैंड की जगह फुलवारीशरीफ बस टर्मिनल से बस पकड़ना पड़ेगा.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फुलवारीशरीफ में कई गुना बड़ा परिवहन कॉम्प्लेक्स बन रहा है जिसके निर्माण का काम सितंबर में खत्म होने की संभावना है. इसमें बनने वाले भवनों में डीटीओ ऑफिस का नया भवन, बीएसआरटीसी मुख्यालय और उसका बस टर्मिनल शामिल हैं. ये सभी मुख्यालय फुलवारीशरीफ परिवहन कॉम्प्लेक्स में अक्टूबर महीने तक शिफ्ट हो सकती हैं. इतना ही नहीं, यहां बीएसआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए 42 फ्लैटों का निर्माण भी अपने अंतिम चरण में है.

जानकारी के मुताबिक, इस परिवहन कॉम्प्लेक्स में डीटीओ ऑफिस का नया भवन के साथ ही एसआरटीसी का मुख्यालय और बस टर्मिनल भी मौजूद होगा. जिस कारण यहां से कई बसें खुलेंगे. साथ ही साथ यहां पर इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जाएंगे. यहां BSRTC की खराब बसों को बनाने का काम होगा, जो डिपो डिवीजन में नहीं बन पाती हैं. साथ ही इस परिवहन कॉम्प्लेक्स को जगदेव पथ के पास बेली रोड से जोड़ने वाला 18 मीटर लंबी सड़क भी अक्तूबर अंत तक तैयार हो जायेगी,जिससे बेली रोड से यहां तक पहुंचना आसान होगा.

बताते चलें कि साल 2020 के अंत में परिवहन कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू हुआ जो कि कोरोना के कारण बीच में धीमा पड़ गया था. इसपर लगभग 166 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. शुरू में यह 22 एकड़ में बन रहा था हालांकि , इसी साल सरकार ने इसमें से दो एकड़ जमीन पटना एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए दे दी.