राजधानी पटना में नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल(आईएसबीटी) के अलावा एक और बस टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा. नए बस टर्मिनल से जहां दूर के इलाकों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा तो वहीं बिहार के परिवहन विभाग के कार्यालय को भी वहीं शिफ्ट किया जाएगा. नए बस टर्मिनल से बिहार के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों के लिए बसों का संचालन किया जायेगा. डीटीओ और परिवहन निगम का कार्यालय भी अब नए बस टर्मिनल में होगा. साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नए बस टर्मिनल को हाईटेक भी बनाया जाएगा.

नए बस टर्मिनल के लिए 19 एकड़ जमीन पर फुलवारी शरीफ में परिवहन परिसर का निर्माण किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि फुलवारीशरीफ जेल के पास बनाए जा रहें परिवहन परिसर का निर्माण जून तक पूरा कर लिया जाएगा. परिवहन परिसर में बस टर्मिनल के अलावा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और जिला परिवहन का कार्यालय को भी शिफ्ट किया जाएगा. इस परिसर में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आवासीय क्वार्टर भी होंगे. इसके साथ ही यहां पर वर्कशॉप लगाने और ड्राइविंग टेस्ट ली जाने की व्यवस्था भी होगी.

परिवहन परिसर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा में किया जा रहा है. इस परिसर में भवन का निर्माण लगभग साढ़े आठ हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है. जिसमें करीब 164.31 करोड़ की लागत आई है. परिवहन परिसर में नए बस टर्मिनल के चालू होने के बाद यहां से औरंगाबाद, सासाराम और बिहटा रूट के लिए बसों का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार की कुछ बसें भी इस इस टर्मिनल से खोलीं जाएंगी. वहीं पटना के अलग अलग रूटों पर चलने वाली सिटी बसें भी यहां से खुलेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांकीपुर बस डिपो को भी इस परिसर में शिफ्ट हो जाएगा.

आपको यह बता दें कि हाल ही में पटना के बैरिया में नए बस स्टैंड को चालू किया गया है. जहां से बिहार के कई जिलों के लिए बसें मिलती हैं. इससे पहले पटना के मीठापुर बस स्टैंड से इन बसों का परिचालन किया जाता था. लेकिन बाद में यहां की सभी बसों का परिचालन पाटलिपुत्रा बस स्टैंड से किया जाने लगा.