पटना से उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। अब गांधी सेतु के दोनों लेन भी चालू हो चुके हैं। इसके अलावा दीघा सेतु पहले से ही चालू है। पिछले कोईलवर ब्रिज का दोनों लेन भी चालू हो चुका है। अब दीघा सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। निर्माण अक्टूबर से शुरू होगा। इसके सर्वे का काम पूरा कर लिया है। केंद्रीय टीम इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी।

2200 करोड़ की आएगी लागत
बता दें कि जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर भारी वाहनों का दबाव कम करने और उत्तर बिहार जाने वालों को सहूलियत देने के लिए गंगा नदी पर छह लेन पुल का निर्माण किया जाना है। लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले साढ़े तीन साल में पूरा किया जाना है।

भारी वाहनों के गुजरने के लिए बनाया जाएगा यह पुल
सर्वेक्षण टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय जेपी सेतु के समानांतर 4.5 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा। जेपी सेतु के पश्चिमी हिस्से में 180 मीटर की दूरी से दीघा से सोनपुर की ओर सड़क पुल का निर्माण किया जाना है। पुल 40 मीटर चौड़ा होगा। रेलवे का ट्रैक इसपर नहीं होगा। जेपी सेतु पर भारी वाहनों का दबाव और पुल पर पड़ रहे इसके असर को देखते हुए मंत्रालय उत्तर बिहार जाने वाले भारी वाहनों के लिए पुल का निर्माण करा रहा है।