राजधानी पटना में अलग-अलग जगहों पर जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। जाम की वजह से कई बार पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचना भी मुश्किल होता है। जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है क्योंकि आशियाना- दीघा रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन तक शानदार सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद बेली रोड जाम लगने पर भी यात्री जंक्शन पहुंच सकेंगे। इसके लिए दानापुर रेलमंडल द्वारा पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव दिया गया है।

दर्जनों मुहल्लों के लोगों को होगी सुविधा

बता दें कि दाेनाें विभागाें की सहमति के बाद सड़क निर्माण के लिए सर्वे होगा। सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के अंतिम सप्ताह तक कागजी प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस सड़क के निर्माण से आशियाना, दीघा, रामनगरी, राजीवनगर, शिवपुरी सहित 50 से अधिक माेहल्ले के लोगों को पाटलिपुत्र जंक्शन आने-जाने में सुविधा होगी।

एलिवेटेड रोड के नीचे बनेगा जंक्शन का दूसरा गेट

दानापुर रेलमंडल के अधिकारी के मुताबिक दानापुर, सगुना की तरफ से आने वाले यात्रियों को पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के लिए अभी रूपसपुर आरओबी पार करके नीचे से जाना पड़ता है। रेललाइन के पश्चिम से यात्रियों को पूरब आना पड़ता है। इसके बाद पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचते हैं।अब जंक्शन के पास एलिवेटेड के नीचे से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए गेट बनेगा। जंक्शन के पश्चिम की तरफ गेट होने के बाद लोगों को लाइन के पूरब नहीं आना पड़ेगा। रूपसपुर से लाइन के किनारे से सड़क से ही जंक्शन पहुंच जाएंगे। गेट के नीचे से जंक्शन का रास्ता बनाने के लिए मंडल की तरफ से मंजूरी मिल गई है।