कहते हैं कि मेहनत करने वाला कभी हार नहीं मानता। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक तरफ देश और दुनिया भर में लोग कोरोना काल में नौकरियों के साथ-साथ वेतन में कटौती का सामना कर रहे हैं। दुनिया भर में बेरोजगारी की खबरें आम हो गई हैं। इन सब में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की अमृता करांडे को एक टॉप कंपनी से 41 लाख रुपये का बड़ा पैकेज मिला है.

यूएस सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe की ओर से ऑफर

21 वर्षीय अमृता कोल्हापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में है। अमृता को संयुक्त राज्य अमेरिका की शीर्ष सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक, Adobe से प्री-प्लेसमेंट ऑफर लेटर मिला है। अमृता कंपनी के नोएडा कार्यालय में शामिल होंगी। कंपनी ने उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर हायर किया है।

अमृता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं

अमृता एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार की लड़की है। उनके पिता विजय कुमार ऑटो चालक हैं और मां गृहिणी हैं। अमृता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई में रखने के लिए कड़ी मेहनत की। मुझे खुशी है कि मैं उनकी कड़ी मेहनत के बाद उन्हें थोड़ी खुशी दे पाया। अमृता ने कहा कि वह भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में शोध करना चाहती हैं।

वहीं उनके पिता विजय कुमार ने अपनी बेटी की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि अमृता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी. उसे 10वीं में 97 फीसदी अंक मिले थे। इसके बाद उन्होंने साइंस ब्रांच से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में रुचि दिखाते हुए केआईटी में शामिल हो गई। अब हम अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले मिले ऑफर से बहुत खुश हैं।