प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के रामनगर नरघोघी में नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के पश्चात् राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया और वहां की शिक्षण सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इंजीनियरिंग के पढ़ाई के इच्छुक जिले और प्रदेश के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज का भी चल रहा निर्माण।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में सात निश्चय में हमलोगों ने तय किया था कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। समस्तीपुर में इसी जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए भी जगह उपलब्ध हो पाई है। आज नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है। बगल में ही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसका भी निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।

बता दें कि अभी तक समस्तीपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज की क्लास मुजफ्फरपुर में चला करती थी। अब वहां से छात्र आकर अपने कैंपस में पढ़ाई करेंगे। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए इसमें हॉस्टल का निर्माण किया गया है। साथ ही लाइब्रेरी और लैब सहित पठन-पाठन के कई सुविधाएं उपलब्ध है। जल्द ही समस्तीपुर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो जाएगा।