पटना. बिहार की सियासत के लिए लालू यादव-नीतीश कुमार की मुलाकात हमेशा से खास रही है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही दिखा जब दिल्ली जाने से पहले नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. लालू से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यूं ही आपस में बातचीत करने आए थे. हम लोग एक ही विचारधारा के हैं, आपस में बातचीत होती रहनी चाहिए, इसलिए हम लालू जी से मिलने आए थे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम दिल्ली में भी लोगों से मिलेंगे बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि आज ही शाम को उनसे मुलाकात होगी. दिल्ली जाने को लेकर नितिन नवीन के तरफ से कसे गए तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो दिल्ली जाते ही रहे हैं. हां ये अलग बात है कि पिछले कुछ समय से हम दिल्ली नहीं गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच हुई मुलाकात को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को कैसे एकजुट किया जाए इसके लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. वहां उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं से होनी है. सभी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से 2024 में BJP का रास्ता आसान नहीं होगा.

BJP के नेताओं के द्वारा लालू के बाद नीतीश कुमार के जेल जाने वाले बयान पर तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से कौन डरता है. सभी लोग जान रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस दौरान तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी बयान जारी किया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार दौरे के दौरान उनको यह बताना चाहिए की बिहार के विशेष राज्य के पैकेज का क्या हुआ, विशेष दर्जे का क्या हुआ. पंद्रह-पंद्रह लाख रूपये आने थे, उसका क्या हुआ. इस बीच JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे. कुछ देर उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की और फिर बिना मीडियाकर्मियों से बात किए यहां से रवाना हो गए.