बिहार की सियासत की बड़ी खबर आ रही है। एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक औपचारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ सभी चारों विधायकों की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ।

चार विधायकों में शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन शामिल हैं। एआईएमआई एम में 5 विधायक हैं। केवल अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी आरजेडी में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि पिछले दिनों जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने तमाम विपक्षी पार्टियों को एक साथ एक मंच पर भुलाकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन, उसमें सबसे चौंकाने वाली तस्वीर थी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान का आरजेडी कार्यालय में हुए बैठक में शामिल होना। यह पहला मौका था जब ओवैसी की पार्टी के विधायक आरजेडी के साथ एक मंच पर एक मुद्दे पर साथ दिखे थे। हालांकि, AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान को छोड़कर बाकी AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए है।