पटना. बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पटना से पूर्णिया के बीच ग्रीन फील्ड एक्सेस सुपर एक्सप्रेस बनने वाला है. इसको लेकर केंद्रीय परिवहन विभाग ने लायन कंसलटेंसी कंपनी को डीपीआर (DPR) बनाने का निर्देश दिया है . पूर्णिया से पटना जाने में अभी जहां करीब 350 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके लिए 8 घंटे लग जाते हैं .वही पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सेस हाईवे से यह दूरी 100 किलोमीटर घट जाएगी.

साथ ही इस रूट से महज 3 से 4 घंटे में पूर्णिया से पटना पहुंचा जा सकता है. एनएचएआई (NHAI) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि भारतमाला के तहत बनने वाली पटना से पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का डीपीआर बनाने के लिए मध्य प्रदेश की कंपनी लायन कंसलटेंसी को जिम्मेवारी सौंपी गई है. अगले 6 माह में यह डीपीआर तैयार हो जाएगा. इससे जहां दूरी घट जाएगी वही समय भी काफी कम लगेगा.

पूर्णिया, कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के करोड़ों लोगों को होगा फायदा
वहीं बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के बनने से पूर्णिया कोसी और सीमांचल के साथ मिथिलांचल के करोड़ों लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगा .पूर्णिया से पटना जाने में महज 3 घंटे लगेगा .उन्होंने कहा कि वे लोग काफी समय से केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इसको लेकर बात कर रहे थे.
उन्होंने संभावना जताई कि अगले 6 माह में यह डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. इससे इस इलाके को एक और बड़ी खुशखबरी मिलेगी . गौरतलब है कि पूर्णिया से नरेनपुर के बीच एनएच 131a बन रही है जो बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली है. वहीं एनएच 107 को भी चौड़ीकरण कर सुपर हाईवे बनाया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व से ही पूर्णिया में एनएच 57 और एनएच 31 गुजरती है. इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के बनने से इस इलाके का कायाकल्प हो जाएगा .