बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. परीक्षा में औरंगाबाद जिले के रजनीश कुमार पांडेय ने कॉमर्स विषय में पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल करके अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रौशन कर दिया है. कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार पांडे ने बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक यानि की 95% मार्क्स लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है.

कॉमर्स टॉप वन में औरंगाबाद की ही सौम्या शर्मा का भी नाम है. रजनीश कुमार पांडे को बराबर अंक मिलने से टॉप वन की लिस्ट में दोनों का नाम दर्ज किया गया है. रजनीश कुमार पांडे औरंगाबाद जिला स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉमर्स के स्टूडेंट है. रजनीश कुमार पांडे मूलरूप से औरंगाबाद जिले के मदनपुर गांव के निवासी हैं. उनके पिता शशि रंजन पाठक एक बिजनेसमैन है और मां अनीता देवी गृहणी है.

कॉमर्स टॉपर रजनीश से जब बिहार तक संवाददाता ने बातचीत की तो कॉमर्स टॉपर ने अपनी इस सफलता के पीछे माता पिता और परिवार के साथ कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की अहम भूमिका बताई है. रजनीश ने कहा कि आगे वह पढ़ाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. बस किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य साधना पड़ता है.

कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार के फूफा डॉक्टर एस के पांडे और बुआ प्रतिभा पांडे ने कहा कि शुरु से ही रजनीश काफी पढ़ने में तेज रहा है. उसकी कड़ी मेहनत के बदौलत ही उसे आज इतनी बड़ी सफलता मिली है. इधर रजनीश कुमार पाठक के कॉमर्स टॉपर होने की जानकारी जैसे उसके रिश्तेदार और परिवार वालों को मिली उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोग अब उन्हें बधाई दे रहे हैं.