पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां कुछ दिनों से बीमार चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और वो डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ करार दिए गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 26 जुलाई को बीमार हुए थे.

जांच के दौरान वो कोरोना पॉज़िटिव पाये थे. कोरोना होने की वजह से नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. मंगलवार की शाम को चिकित्सकों ने नीतीश कुमार की दोबारा कोविड जांच की जिसमें वो निगेटिव पाये गये. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम पटना में ही आईसोलेशन में थे. इस दौरान डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी और देखभाल कर रही थी.

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के शपथ समारोह नहीं हुए शामिल

बता दें कि जांच के दौरान सीएम कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे. कोरोना होने की वजह से नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. मंगलवार की शाम को चिकित्सकों ने नीतीश कुमार की दोबारा कोविड जांच की. जिसमें वो निगेटिव पाये गये. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम पटना में ही आईसोलेशन में थे. इस दौरान डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी और देखभाल कर रही थी. वहीं, मुख्‍यमंत्री राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Dropdi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा पाए थे.