पटना/दिल्ली. इस वक्त बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू (JDU) ने जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान देते हुये कहा कि नीतीश जी, रामविलास जी, शरद यादव जी, लालू यादव जी एक ही परिवार के सभी सदस्य हैं. दरअसल इफ्तार के बहाने सभी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर जुट रहे हैं तो बिहार की सियासत गरमा गई है. लगातार तीन दिनों तक सत्ता पक्ष की तरफ से दिए गए इफ्तार भोज ने राजनीतिक पारा काफी ऊपर कर दिया है. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया, उसके बाद जेडीयू की तरफ से और फिर अगले दिन रविवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तरफ से राबड़ी आवास में दिए गए अवतार भोज ने बिहार की सियासी फिजा को बदल दिया है.

खासतौर से एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के राबड़ी आवास पहुंचने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लेने और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तरफ से चिराग पासवान का गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद माहौल बदल गया है. अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है और कयास लगाए जा रहे हैं क्या चिराग पासवान लालू यादव, तेजस्वी यादव के चलते ही सही महागठबंधन के करीब आ सकते हैं ? इस पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बयान ने मामले को और गरमा दिया है.
उन्होंने कहा कि 40 साल हम लोगों ने इकट्ठे काम किया है. रामविलास जी इस बीच हमारे नहीं है. उनकी विरासत को चिराग जी आगे बढ़ा रहे हैं. हमें बहुत प्रसन्नता होगी अगर नीतीश कुमार की अगुवाई में जो गठबंधन बिहार में चल रहा है, उसमें तेजस्वी यादव हैं. अगर चिराग पासवान की भी उसमें एंट्री होती है तो बहुत ही स्वागत योग्य कदम है.
केसी त्यागी ने कहा कि इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान का आना अचंभे की बात नहीं है, जो जानकार हैं वह समझते हैं सबसे बढ़िया रोजा इफ्तार रामविलास पासवान जी दिया करते थे. उन्हीं के सुपुत्र चिराग पासवान हैं अगर उनमें से जिसे समाजवादी परिवार या जनता परिवार कह सकते हैं, लालू जी नीतीश जी रामविलास जी इकट्ठे रहे हैं. यह सुखद क्षण हमारे जैसे लोगों के लिए होता है. आपसी कटुता मतभेद भुलाकर ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं. मैं चाहता हूं कि आपसी सामंजस्य और तालमेल का और मिलन कार्यक्रम निरंतर चलता रहे.
नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति के नितिन नवीन के आरोप पर केसी त्यागी ने कहा कि 2024 के चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, साजिश और प्रयास का हिस्सा है , कम से कम नीतीश कुमार के बारे में किसी पार्टी का कोई नेता ऐसा आरोप नहीं लगा सकता है. बता दें, लालू-राबड़ी आवास पर रविवार शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान इफ्तार सीएम नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, पप्पू यादव, चिराग पासवान समेत कई नेता पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान की सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात भी बिहार की सियासत तेज हो गयी है. बता दें, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के सामने आते ही पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया.