पूर्णिया. बिहार में एमएलसी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कोसी शिक्षक चुनाव में इस बार बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां कमल मुरझा गया है जबकि जदयू का जलवा कायम रहा है. जेडीयू के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने लगातार चौथी बार एमएलसी पद पर जीत हासिल किया है. संजीव कुमार सिंह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और फूल माला पहनाकर एमएलसी संजीव सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एमएलसी संजीव सिंह ने कहा कि ये जीत शिक्षकों की है जिन्होंने उन पर पूरा विश्वास किया है.

उन्होंने कहा कि वो सदैव शिक्षकों के लिए आवाज सदन में उठाते रहेंगे. गौरतलब है कि कुल वोटिंग 14627 वोट में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को 8692 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर योगेंद्र महतो को 2142 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को महज 599 वोट मिला. सात प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार पांचवें स्थान पर रहे. वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार झा को 967 वोट मिले.

चुनाव में चौथे स्थान पर रहे राज कमल को 876 वोट मिले, हालांकि अभी विधिवत घोषणा नहीं हुई है लेकिन प्रथम वरीयता में हीं उन्हें आधा से अधिक वोट मिल गया. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो गई. दूसरे स्थान पर योगेंद्र महतो हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को बहुत कम वोट मिला है. गौरतलब है कि संजीव कुमार सिंह लगातार चौथी बार विजयी हुए हैं. इससे पहले उनके पिता शारदा प्रसाद सिंह पांच बार एमएलसी थे.

शारदा बाबू 1974 से लगातार एमएलसी थे. इसके बाद 2004 से संजीव कुमार सिंह लगातार एमएलसी पद पर जीतते आए हैं. गौरतलब है कि कोसी शिक्षक चुनाव में कुल 17349 मतदाता हैं जिसमें 14627 शिक्षकों ने मतदान किया था. संजीव कुमार सिंह को छोड़ सभी प्रत्याशियों का जमानत तक जब्त हो गयी है.