बिहार में पिछले 4 दिनों से लगातार हीट वेव का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटे तक तापमान में गिरावट की कोई संभावना नहीं है. हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है और लू प्रभावित मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है.

 मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को प्रदेश पश्चिमी भाग में लू चलने का पूर्वानुमान है. शनिवार को बांका राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. वहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, राजधानी में अधिकतम 41.6 तो न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी की हवा में आद्र्रता महज 29 प्रतिशत दर्ज की गई.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि पटना समेत बक्सर, कैमूर, भोजपुर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, जमुई, भागलपुर, बांका, रोहतास सहित आसपास के जिलों में रविवार को लू चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानियों का कहना है पश्चिम से आने वाली गर्म हवा के कारण प्रदेश का वातावरण गर्म हो जा रहा है। ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.