सासाराम : बिहार के सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश पर जोरदार तंज करते हुए बोला कि नीतीश कुमार नहीं कुर्सी कुमार है CM। वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। अगर मौका मिले और उन्हें अपना कुर्सी बचाना रहे तो दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। उनका कुर्सी प्रेम इस हद तक है कि उसके लिए वह किसी चीज से भी समझौता कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जब सीएम नीतीश NDA में थे और उनकी पार्टी के साथ थे तब भी मैं कहता था की नीतीश कुमार सत्ता के इतने प्रेमी हैं कि सत्ता के लिए वह किसी से भी हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोचिए जिस पार्टी को छोड़कर उन्होंने हमारी पार्टी के साथ गठबंधन किया था बाद में हमें छोड़कर उसी पार्टी से जाकर मिल गए। मैं हमेशा कहता हूं कि नीतीश कुमार सत्ता प्राप्ति के लिए अगर दाऊद इब्राहिम से भी समझौता करना पड़े तो गुरेज नहीं करेंगे।

सांसद छेदी पासवान ने दावा किया कि केंद्र की तमाम योजनाओं का बिहार में बेहतर तरीके से काम हो रहा है। और केंद्र की योजनाओं से ही बिहार में कुछ विकास दिख रहा है, चाहे वह सड़क हो या फिर जन वितरण प्रणाली, तमाम जगहों पर केंद्र की योजनाओं से काम हो रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र सासाराम के बारे में भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लगातार सड़के बन रही है। साथी घर घर बिजली भी पहुंच रही है। जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया गया है इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 2 सालों में खाद्यान्न भी भरपूर मात्रा में बिहार के लोगों को मुहैया करवाया गया।