Neeraj Kumar Bablu Statement: बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर सड़कों पर बवाल मचा है तो वहीं दूसरी ओर सियासत भी तेज हो गई है। बिहार एनडीए (Bihar NDA) में जुबानी जंग जारी है। पहले बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने प्रशासन पर आरोप लगाया और फिर उस पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पलटवार किया। अब बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान दिया है कि जेडीयू चाहे तो अलग रास्ता देख सकता है।

बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा- “एनडीए में कहीं न कहीं दरार लाने की कोशिश की जा रही है। अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रशासन पर आरोप लगाया है तो कहीं गलत काम होगा तो बोलेंगे न? बोलने का क्या मतलब है आप आपस में लड़ाई शुरू कर दीजिए। अगर कहीं गलती होती है, प्रशासन की तरफ से मिस्टेक होता है तो इसपर बोलना और कार्रवाई करना एनडीए की सरकार का दायित्व होना चाहिए। अगर आरोप लगा है तो जांच हो और कार्रवाई करें।”