अररिया. बिहार के अररिया और किशनगंज जिले में दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते है. यह बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अररिया में दिया है. उन्होंने कहा कि इस इलाके की तुलना दुनिया के वर्ल्ड मैप पर इथोपिया से की जाती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून का लागू न होना इसकी बड़ी वजह है. इस बयान के बाद अररिया का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

दरअसल 23 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित जनसभा की सफलता को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल मंगलवार को अररिया पहुंचे थे. वहां उन्होंने बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक बच्चों का जन्म दर अररिया और किशनगंज में है. इसके मुकाबले सिर्फ इथोपिया ही एक ऐसा जगह है जहां अधिक बच्चे पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण नहीं होने की वजह से जनसंख्या विस्फोट होगा तो जाहिर है इलाके का विकास कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानून की बात नहीं, लोगों को खुद समझदारी विकसित करनी होगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने नेपाल के नो मेंस लैंड एरिया पर बाहरी लोगों का बसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है. संजय जायसवाल ने कहा कि हमलोगों ने नीतीश जी को इसके लिए आगाह किया था, लेकिन उनके टॉप ऑफिसर की वजह से यह ठंडे बस्ते में चला गया. नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को नीतीश जी द्वारा नजर अंदाज करना, आने वाले वक्त में बिहार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी 5 बार के सीएम हैं, लेकिन दिल्ली में उनसे कोई मिलने को तैयार नहीं. उनके जैसे दो दर्जन लोग पीएम के उम्मीदवार हैं. जब एनडीए की सरकार थी तब वह नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास मामला उठा चुके थे, लेकिन सरकार के टॉप पर बैठे कुछ ऑफिसर के जवाब में नीतीश जी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में इस समस्या से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि संजय जायसवाल 23 सितंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में अररिया पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के लाखों कार्यकर्ताओं को शामिल होने का न्योता देने के लिए जिले का दौरा कर रहे हैं. इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह, विधायक विजय मंडल, विधायक विद्यासागर केसरी, जयप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.