बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इनदिनों अपने पैतृक गांव बेलसंड में छुट्टियां बिता रहे हैं. पर्यावरण को लेकर चिंतित रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे चार सौ पौधें लगाने की शुरुआत की. जिसके तहत आज 51 पेड़ लगाए गए. बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन की ओर से आज वृक्षारोपण किया गया. पेड़ों की निगरानी के लिए फाउंडेशन की ओर से बनपाल रखे गए हैं, जो 5 वर्षों तक पेड़ों की रखवाली व देखरेख करेंगे.

फाउंडेशन के ट्रस्टी विजेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमारे पूर्वज जो हमें दे गए थे वो आज नष्ट हो रहा है. हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ्य व निरोग रहे. इसलिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है. हमलोग पर्यावरण को लेकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मेरे गांव के बगल के गांव तक सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं था. इसलिए आज से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है. इन पेड़ों की 5 साल निगरानी की जायेगी वो जब गांव आएंगे इसका जायजा लेते रहेंगे. इस अवसर पर गोपालगंज एसडीएम,डीसीएलआर, हथुआ एसडीएम,बरौली बीडीओ सीओ सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि साल 2004 में ‘रन’ फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी अब इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में शुमार किए जाते हैं. मौजूदा समय में पंकज के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन इस तरह की फैन फॉलोइंग बनाने के लिए अभिनेता ने काफी संघर्ष किया है. गैंग्स ऑफ वासेपुर में कई दिग्गज कलाकरों ने काम किया था. लेकिन पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में अलग ही छाप छोड़ी थी. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वह रातों रात फेमस हो गए थे. वहीं वेब सीरीज मिर्जापुर पंकज त्रिपाठी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. इस सीरीज में उनका किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है.