पटना: राज्य के विभिन्न न्यायलयों के कामकाज में तेजी लाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के कोर्ट में जल्द ही करीब 1500 पदों पर डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट होंगें बहाल। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को ही कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि राज्य के विभिन्न कोर्ट के लिए जल्द ही डाटा एंट्री ऑपरेटर और सिस्टम एनालिस्ट की बहाली की जाएगी। इसको लेकर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले हाईकोर्ट ने कामकाज में तेजी लाने को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से डाटा एंट्री ऑपरेटर और सिस्टम एनालिस्ट बहाली को लेकर अनुशंसा की थी जिसके बाद अब इस अनुशंसा पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।

इसके साथ ही साथ इस बार कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा अहम निर्णय हुआ है। वह है कि अब राज्य में 9 मार्च को रामलखन सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। आपको यह बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस रविवार को ने रामलखन सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह मनाने जाने की घोषणा की थी। इसके बाद अब इसे कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है।