बक्सर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वार्षिक परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी छात्र सफल हुए है. इस दौरान बिहार टॉपर्स की लिस्ट में बक्सर जिला के केसठ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार ने पूरे राज्य में 7वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.

छात्र प्रिंस को दसवीं कक्षा के परीक्षा में 479 अंक हासिल हुए हैं. प्रिंस की सफलता पर परिवार में खुशी है और लोग बधाई दे रहे हैं. प्रिंस राज्य स्तर पर 7वां और जिले में पहला स्थान लाकर सबको गौरवान्वित किया है.
पिता के मार्गदर्शन को बनाया हथियार
प्रिंस कुमार ने बताया कि उसके पिता राम अयोध्या सिंह मध्य विद्यालय सिद्धिपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी माता गृहणी है. घर पर पूरी तरह से शिक्षा का माहौल है. पिता कुछ बेहतर करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे. साथ ही पढ़ाई को लेकर उचित मार्गदर्शन भी देते थे. जिसके चलते मैटिक परीक्षा की तैयारी करना आसान हो गया.
प्रिंस ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा है. बड़ा भाई स्नातक में पढ़ाई कर रहा है. वहीं दो बहन भी हैं, जिसमें बड़ी बहन इसी साल दसवीं की वार्षिक परीक्षा दी थी और छोटी बहन अभी आठवीं वर्ग में पढ़ती है.

पुलिस अफसर बनने की है तमन्ना
प्रिंस कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत किया था. रोजाना सात से आठ घंटे की पढ़ाई करता था. साथ ही गांव के ही शिक्षक कैलाश प्रसाद के यहां ट्यूशन लेता था. प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ-साथ अपने माता पिता को दिया है.
प्रिंस ने बताया कि वह साइंस से इंटरमीडिएट कर अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करेगा. प्रिंस ने बताया कि पुलिस अफसर बनने का सपना है. ताकि समाज की सेवा की जा सके.