हाजीपुर. लोकसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बिहार में मध्यावधि (Mid Term Election In Bihar) चुनाव होने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार छह माह से अधिक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) का इस बार खाता नहीं खुलेगा. बुधवार को पटना से दरभंगा जाने के दौरान चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने चुहरमल नगर में स्थापित अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जमुई सासंद ने कहा कि नीतीश कुमार को विश्वास मत की चिंता है जबकि जनता का विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार छह माह से अधिक नहीं चल सकती और बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा, लेकिन इस बार नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुलेगा.

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बार-बार पाला बदलने के कारण नीतीश कुमार की विश्वसनीयता जनता में खो चुकी है. वो वर्ष 2024 तक अपनी राजनीति की अंतिम पारी खेल रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने की लालसा के चलते उन्होंने जनादेश का अपमान कर एनडीए से नाता तोड़ लिया और महागठबंधन के साथ चले गए. एलजेपी अध्यक्ष ने दावा कि यदि 2025 में विधानसभा चुनाव होता है तो नीतीश कुमार को कोई भी गठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगा. चुनाव में जेडीयू अपना खाता भी नहीं खोल सकेगा.