लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्निनी वैष्णव से मुलाकात की. रेलमंत्री से मिलकर उन्होंने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने की मांग की. उन्होंने पत्र देकर रेलमंत्री को अवगत कराया कि तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी हाजीपुर रेल स्टेशन को पद्म भूषण रामविलास पासवान के नाम पर किए जाने की मांग की थी. चिराग ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र रामविलास पासवान की न सिर्फ कर्मभूमि रही है बल्कि उन्होंने हमेशा हाजीपुर को अपनी मां माना था.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हाजीपुर की जनता ने दर्ज कराया नाम: उन्होंने कहा कि हाजीपुर की जनता ने रामविलास पासवान को खूब प्यार दिया. उन्हें हाजीपुर लोकसभा से जिताकर संसद भी भेजने का काम किया. रिकॉर्ड मतों से उनकी जीत दर्ज कराकर हाजीपुर की जनता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज करवाने का काम किया. हाजीपुर की जनता, देशभर में हमारे नेता स्वर्गीय राम विलास पासवान में विश्वास रखने वाले उनके करोड़ों अनुवायी और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व कार्यकर्ता चाहते हैं कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम स्वर्गीय राम विलास पासवान के नाम पर रखा जाए.

5 जुलाई को प्रतिमा का अनावरण: चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के समय सभी को जिस तरह से भोजन मुहैया करवाने का निर्णय रामविलास पासवान ने लिया था, वह सराहनीय कदम था. जिसके बाद हमने उनकी प्रतिमा 12 जनपद उनके सरकारी आवास में लगाने का काम किया था. जिसको किसी कारणवश वहां से हटा दिया गया. लोक जनशक्ति पार्टी ने निर्णय लिया कि 5 जुलाई को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर उनकी कर्मभूमि हाजीपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी जन्मस्थली पर भी उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसके साथसभी कार्यकर्ता और नेता संकल्प लेंगे कि हर जिले में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी.