पटना: बिहार में नीतीश सरकार द्वारा 19 एजेंडे पर मुहर लग गई है. इसके तहत कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. वहीं पटना विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय प्राध्यापक 370 और शिक्षकेतर कर्मचारी 89, कुल 460 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. दूसरी ओर राज्य के 8 जिलों के 11 सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती करण कार्य के लिए 109.51 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई है.

नई महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की सरकार काफी सजग दिख रही है। इसी कड़ी में 460 पदों के लिए स्वीकृति दी गयी। गौरतलब है कि 15 अगस्त को गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी सहित कुल 20 लाख रोजगार सृजन की घोषणा की थी।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी जब रोजगार के बारे में जब पत्रकारों ने पूछा तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘थोड़ा इंतज़ार का मज़ा लीजिये’। रोजगार के बारे में जो भी घोषणाएं की गई है वह अवश्य पूरी की जाएगी, बस थोड़ा इंतज़ार कीजिये।