पटना. बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना पहुंच रहे हैं। नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधान सभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीएम मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे। इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं। शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे।

शताब्दी स्तंभ कई मायनों में है खास

बिहार विधानसभा में शताब्दी स्मृति स्तंभ का प्रधानमंत्री मोदी अनावरण करेंगे। शताब्दी स्तंभ जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है; वहीं इस स्तंभ के जरिए विधानसभा के 100 वर्षों की विधायी यात्रा और गौरवशाली परंपरा को याद किया जा सकता है। शताब्दी स्तंभ 40 फीट लंबा बनाया गया है जिस पर 25 फुट तक राजस्थान के जैसलमेर के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर 15 फीट का बोधि वृक्ष का प्रतीक बनाया गया है। इसमे 243 बड़ी पत्तियां लगाई गई है जो विधानासभा के 243 सीटों को प्रदर्शित करती हैं। इसमे 75 छोटी पत्तियां लगाई गई है विधान परिषद के 75 सीटों का प्रतीक है।

पीएम लगाएंगे कल्पतरू का पौधा

ऊपर में बनाये गए वृक्ष में नौ शाखाएं और 38 डालियां बनाई गई है। 9 शाखाएं बिहार के नौ प्रमंडलों को दर्शाते हैं; जबकि 38 डालियां बिहार के 38 जिलो को प्रदर्शित करते हैं। बोधिवृक्ष की शाखाओं से अंजीर की माला लटकी हुई है और तना के पास दो स्वस्तिक निशान दर्शाए गए हैं। इस प्रतीक का इस्तेमाल बिहार सरकार अपने LOGO में भी करती है। विधान सभा के शताब्दी स्तंभ के परिसर में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे। कल्पतरु पौधे को उसके औषधीय गुण और पर्यावरण के लिहाज से सबसे उपयुक्त माना गया है।