पटना. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बिहार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की घोषणा पर नीतीश सरकार (Nitish Government) में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Jayant Raj) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता (राबड़ी देवी-लालू यादव) के कार्यकाल का भी रिपोर्ट पेश करना चाहिए। उनके कार्यकाल में जंगलराज, अपराध का जाल बिछा था। लेकिन अब राज्य में स्कूल, सड़क और अस्पताल का जाल है।

दरअसल मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि वो आगामी पांच जून को बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि नेता विपक्ष को अपने माता-पिता के कार्यकाल का भी रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। बिहार में आज हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है। सड़कें बन रही हैं, उद्योग लग रहे हैं। बिहार आगे बढ़ रहा है। आज राज्य में 24 घंटे बिजली मिल रही है जबकि लालू-राबड़ी के शासनकाल में मात्र 24 मिनट बिजली मिलती थी। न सड़कें थी, न उद्योग। उस वक्त राज्य में सिर्फ एक उद्योग था, अपहरण उद्योग। लोग डर से बिहार में निवेश नहीं करते थे. हर और भय का माहौल था। लेकिन अब बिहार तरक्की कर रहा है।

वहीं, मंत्री जयंत राज ने तेज प्रताप यादव के मुद्दे पर आरजेडी में चल रहे हलचल पर कहा कि उनका पारिवारिक मामला है। उनकी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कौन बड़ा, और कौन छोटा है यह फैसला करने के लिए वहां सियासी जंग जारी है।

तेजस्वी यादव 5 जून को बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश

बता दें कि बिहार की एनडीए सरकार के डेढ़ वर्ष पूरा होने पर नेता विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी की है। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने पटना में आरजेडी मुख्यालय में सहयोगी दलों सीपीआई, सीपीआई (एम) और भाकपा-माले के नेताओं के साथ बैठक की और रणनीति बनाई। तेजस्वी यादव ने बताया कि सरकार के डेढ़ साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड में डेढ़ साल में सरकार के द्वारा किए गए काम और उसकी नाकामियों का पूरा दस्तावेज सामने रखा जाएगा।