राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों की सहूलियत के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। विधान परिषद में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन कहा कि बिहार के औद्योगिक विकास के लिए जितनी संभव कोशिश की जा सकती हैं, वो की जा रही हैं। बियाडा के 74 औद्योगिक क्षेत्र हैं, इनमें से कई औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर 174 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। 19 जगहों पर पांच लाख वर्गफीट क्षेत्र में प्लंग एंड प्ले सुविधा की तर्ज पर आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है, ताकि उद्यमी अपना साजो-सामान लेकर आएं और औद्योगिक गतिविधियां शुरू कर दें।

नए उद्योगों के लिए सरकार दे रही जमीन
दरअसल, राजद के रामचंद्र पूर्वे ने बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और यहां जमीन के आवंटन के संबंध में सवाल पूछे थे। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 60 औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए कुल 350.52 एकड़ भूमि आवंटित की गई।

गति शक्ति योजना के तहत बन रहा प्रस्ताव
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मेगा पार्क के साथ-साथ अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कारिडोर के तहत गया जिले के डोभी अंचल में कुल 1670.22 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जा रही है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास और सुदृढि़करण के लिए 806.31 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।