भारत की बेटियों ने वमेंस हॉकी में न्यूजीलैंड को हराकर कमेन्वेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मैडल जीत कर किया कमाल।कमेन्वेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम के पास गोल्ड जीतने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का बेहतरीन मंच है।

क्रिकेट और हॉकी के अलावा भारत बॉक्सिंग के फाइनल में गोल्ड जीतने की कोशिश में उतरेगा जहां भारत की तरफ से अमित पंघाल, नितू घनघस और निखत जरीन जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले और टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले भी होने हैं जिसमें भारत का मेडल दांव पर है।
10वें दिन भारत के कुछ खास इवेंट
कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच के अलावा बॉक्सिंग के फाइनल में उतरेगा। इसके अलावा टेबल टेनिस का फाइनल भी खेला जाना है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगी जबकि नीरज की गैरमौजूदगी में जैवलिन में भारतीय एथलीट मेडल की तलाश में उतरेंगे।