अररिया: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) सवाल पूछने पर भड़क गए। पत्रकारों को उन्होंने खुलेआम कह दिया कि जो भी लिखना है, लिख दीजिए. इससे उनको कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल अररिया में पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम को विद्यापति सर्किट से जोड़ने की दिशा में अबतक क्या पहल हुई है? ये सवाल डिप्टी सीएम को पसंद नहीं आया और कह दिया, ‘नहीं दूंगा जवाब, जो न्यूज चलाना है चला लीजिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

सवाल पर भड़के तारकिशोर प्रसाद:

अररिया जिले के ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम मंदिर में सिकटी के बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार समेत अन्य नेता मौजूद थे। डिप्टी सीएम पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक पत्रकार ने पूछ लिया कि आपने कहा था कि इस मंदिर को विद्यापति सर्किट से जोड़ा जाएगा, अबतक इस दिशा में क्या कार्रवाई हुई है? फिर क्या था, तारकिशोर प्रसाद भड़क उठे।

सातवें आसमान पर तारकिशोर का गुस्सा :

सवाल सुनकर पहले तो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकता हूं लेकिन फिर अचानक वे तैश में आ गए और उठ खड़े हुए। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ये भी बात भी रिकॉर्ड कर लीजिए, चला दीजिएगा। आप लोगों का तो यही धंधा बन गया है। एक बात समझ लीजिए कि मैं ऐसे ही नहीं यहां तक (डिप्टी सीएम की कुर्सी) पहुंचा हूं। हालांकि इस दौरान लगातार वहां बैठे बीजेपी के सांसद और विधायक उनको शांत कराने की कोशिश करते रहे लेकिन तारकिशोर प्रसाद का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा।

“नहीं दे सकते हैं जवाब आपका। ई भी बात रिकॉर्ड कर लीजिए। गलत तरीका से इस तरीके से करते हैं। ये अच्छी बात नहीं है। निभाना बंद कर देंगे हम। यही सब धंधा आप लोग का रह गया है। लिख दीजिएगा ब्लॉग में, हमको कोई दिक्कत नहीं है। इस तरह से बेवजह से यहां तक नहीं आए हैं हम”- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार