आज से सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और साथ ही इस दिन व्रत भी करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा करता है उससे भगवान शिव बेहद ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इसके अलावा सोमवार का व्रत और पूजा करने वाले व्यक्तियों के जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी आदि भी दूर होते हैं. भगवान शिव का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए बेहद ही फलदाई माना जाता है. आइए जानते है कि सोमवार के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

सोमवार के दिन क्या करें और क्या ना करें

1. सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के वस्त्र धारण करके ना बैठे. 
2. सोमवार के दिन किसी भी तरह का गलत काम या अनैतिक काम ना करें. 
3. इस दिन जुआ खेलने से बचें, चोरी करने से बचें, पराई स्त्री पर नजर रखने से बचें. 
4. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है. 
5. शिव जी को नारियल चढ़ाना जितना शुभ होता है उतना ही ध्यान इस बात का रखना चाहिए कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए.

सोमवार पूजन विधि

नारद पुराण के अनुसार, सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी चाहिए. शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए. इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए. साधारण रूप से सोमवार का व्रत दिन के तीसरे तक होता है. मतलब शाम तक रखा जाता है. सोमवार व्रत तीन प्रकार का होता है प्रति सोमवार व्रत, सौम्य प्रदोष व्रत और सोलह सोमवार का व्रत. इन सभी व्रतों के लिए एक ही विधि होती है.

सोमवार के खास उपाय

1. किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें. 

2. सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो इससे भगवान शिव बेहद ही शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं. 

3. जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही है. उन्हें सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करना चाहिए. उनका अभिषेक करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से विवाह संबंधित सभी परेशानियां आपके जीवन से जल्द ही दूर हो जाएंगी.