आज बिहार में डॉक्टर्स की हड़ताल (Doctors on strike in Bihar) है. डॉक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेंस और 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे. बिहार स्वास्थ्य संघ (Bihar Health Association) के महासचिव डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि सभी डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार करेंगे, लेकिन इमरजेंसी सुविधा बहाल रहेगी. उन्होंने बताया कि हड़ताल की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (Doctors strike on Thursday) सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन को दे दी गयी है.

सभी अस्पतालों का ओपीडी रहेगा बंद: हड़ताल के दौरान जिले के अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगा. जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. हालांकि, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मौजूद रहेंगे. राज्य के सभी अस्पतालों पर हड़ताल का असर पड़ेगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है.

बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने का विरोध: बिहार स्वास्थ्य संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार के अनुसार इससे पहले जब हड़ताल हुआ था, तब सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. संघ की सरकार से 11 सूत्री मांग है. जिसमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद करना भी शामिल है. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

“सभी डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार करेंगे, लेकिन आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा बहाल रहेगी. हड़ताल की सूचना स्वास्थ्य विभग के अपर मुख्य सचिव सभी सिविल सर्जन को दे दी गयी है”- डॉ रंजीत कुमार, महासचिव, बिहार स्वास्थ्य संघ