बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव का क़हर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक राज्य को लू से राहत नहीं मिलनेवाली है. इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने एक बार फिर से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. नए आदेश के मुताबिक अब पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह 10.45 बजे तक ही कक्षाएं संचालित होंगी और शैक्षणिक कार्य होंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सभी एसडीओ, बीडीओ और थाना अध्यक्षों को निर्देश जारी किया गया है कि 10.45 बजे के बाद किसी भी सूरत में किसी भी स्कूल में कक्षा संचालित न हों. इसको लेकर कड़ाई से अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अधिकारी नजर बनाए रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आईपीसी की 1973 की धारा 144 के तहत जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक प्री-स्कूलों से लेकर सीनियर क्लास और आंगनबाड़ी केंद्रों को अब से सुबह 10.45 तक ही कक्षा संचालित करनी होगी.

वहीं, जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश को नहीं मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि पटना जिला प्रशासन ने कठोर मौसम को देखते हुए तीसरी बार स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. इससे पहले तक दोपहर पौने 12 बजे तक स्कूलों में कक्षा संचालित करने का आदेश था.