पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सीटों के रिजल्ट (Bihar MLC Election Result) में एनडीए को जबरदस्त कामयाबी मिली है। कुछ सीटों पर आरजेडी को भी जीत मिली है। एनडीए के नेता रिजल्ट से काफी उत्साहित हैं। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) का कहना है कि चुनाव हम लोग जीतने के लिए ही लड़ते हैं। जनता की सेवा और देश के विकास के लिए हम लोग सरकार चलाते हैं। हाजीपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया-अररिया-किशगंज,औरंगाबाद, नालन्दा, सासाराम-कैमूर-रोहतास,भोजपुर और कटिहार से एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है। हालांकि कुछ सीटों पर अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

बोले बीजेपी प्रवक्ता- ‘विपक्ष के लिए नहीं वैकेंसी’:
अरविंद सिंह ने कहा कि यह 2024 ही नहीं 2030 तक का संकेत है कि विपक्ष के लिए वैकेंसी नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने यह भी कहा कि विपक्ष कहेगा कि अब ईवीएम से चुनाव होना चाहिए। आरजेडी को पटना में जीत मिली है। वहीं मुंगेर में भी जदयू को हार का मुंह देखना पड़ा है और दोनों सीटों पर एक तरह से जदयू के लिए बड़ा झटका है।
“एनडीए हारने के लिए नहीं जीतने के लिए चुनाव लड़ती है. पूरे देश में विजयी पताका फहराने और जन सेवा के लिए हम चुनाव लड़ते हैं. हम शासन के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए चुनाव लड़ते हैं. हमें अपने भगवान रूपी जनता पर पूरा विश्वास है कि वे विकास के लिए वोट करेंगे. अब तो विपक्ष कहेगा कि चुनाव ईवीएम से क्यों नहीं हुआ. चलने ना आवे आंगनवा टेढ़.. जब अवसर मिला था तो घर भर रहे थे लूट रहे थे, परिवारवाद कर रहे थे. अब जब अवसर खो चुके हैं तो सीना पीट रहे हैं.”- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
24 सीटों के परिणाम:
बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी के 12, जदयू के 11 और पशुपति पारस गुट के एक उम्मीदवार के भाग्य का फैसला हो रहा है। वहीं, आरजेडी के 23 और एक लेफ्ट के उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। इसके अलावा कांग्रेस, वीआईपी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। कई बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर से NDA प्रत्याशी दिनेश सिंह जीते हैं। उन्हें 5171 वोट मिले जबकि आरजेडी के प्रत्याशी को 767वोट मिले। मुंगेर से राजद प्रत्याशी अजय सिंह की जीत हुई है।

NDA की इन सीटों पर हुई जीत:
कटिहार से एनडीए के अशोक अग्रवाल जीते, आधिकारिक पुष्टि बाकी।भोजपुर-आरा-बक्सर से राधा चरण साह जीते, आधिकारिक पुष्टि बाकी। सासाराम-कैमूर-रोहतास से संतोष सिंह की जीत हुई है। समस्तीपुर से एमएलसी प्रत्याशी तरुण चौधरी जीते हैं, आधिकारिक पुष्टि बाकी। नालन्दा से एनडीए प्रत्याशी रीना यादव की ऐतिहासिक जीत हुई है। औरंगाबाद से NDA प्रत्याशी दिलीप सिंह की जीत हुई है। पटना से आरजेडी के कार्तिक सिंह की जीत हुई है, एनडीए को बड़ा झटका लगा है। पूर्णिया-अररिया-किशगंज से एनडीए प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की है। मुजफ्फरपुर से एनडीए प्रत्याशी दिनेश सिंह की जीत हुई है।