कहते हैं परिश्रम और सच्ची लगन के साथ किया गया प्रयास कभी अधूरा नहीं रहता। आज हमारी कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है, जिन्होंने अपनी मंजिल पाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी अपने हौसलें बुलंद रखा और कठिन परिश्रम कर पूरे शिद्दत के साथ UPSC का तैयारी किया और UPSC परीक्षा 2020 में सफलता का परचम लहराया है।

कौन है वह होनहार लड़की?

हम बात UPSC 2020 में 481वीं रैंक हासिल करने वाली 27 वर्षीय एस. अस्वती (S. Aswati) की कर रहे हैं, जिन्होंने 8वीं कक्षा में IAS बनने का सपना संजोया था। हालांकि 12 तक की पढ़ाई पूरा करने के बाद उन्होंने गवर्नमेंट बार्टन हिल इंजीनियरिंग कॉलेज (Government Barton Hill Engineering College) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

यूपीएससी के लिए छोड़ी जॉब

उसके बाद वर्ष 2015 में उनका सिलेक्शन TCS कोच्चि में हो गया लेकिन उन्होंने अपने IAS अफसर बनने के सपने को नही भुला और अपना सपना पूरा करने हेतु वर्ष 2017 में अपनी जॉब छोड़ दी। उसी समय से UPSC की तैयारी में जुट गई।

जारी रखी यूपीएससी की तैयारी

अस्वती ने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए केरल स्टेट सिविल सर्विसेज एकेडमी जॉइन किया। उसके बाद तिरुवनंतपुरम में कुछ प्राइवेट एकेडमी में भी जाकर UPSC की तैयारी जारी रखी।

पिता करते है दिहाड़ी मजदूर का काम

एस. अस्वती (S. Aswati) का बचपन बेहद ही विपरीत परिस्थितियों में बिता। उनके पिता तिरुवनंतपुरम में दिहाड़ी मजदूर का काम करके जैसे-तैसे अपने परिवार का खर्च उठाते थे। इन हालातों में भी अस्वती ने अपने हौसलें को मजबूत रख IAS बनने के सपने को संजोया। उसको पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ी।

481वां रैंक किया हासिल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का अंतिम परिणाम 24 सितंबर शुक्रवार को घोषित कर दिया, जिसमें एस. अस्वती (S. Aswati) ने 481वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने (S. Aswati) बताया कि UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद वह और उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।

IRS में मिल सकता है जॉब

उन्होंने आगे बता कि रैंक के अनुसार उनको इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) मिल सकता है। हालांकि उनका सपना एक IAS अफसर बनने का है इसलिए वह आगे भी UPSC की तैयारी जारी रखेंगी। फिलहाल उनके घर मे खुशियों का माहौल है।