भारत की फॉरवर्ड हॉकी खिलाड़ी मुमताज़ खान को फेडरेशन इंटरनेशनल हॉकी की ओर से ‘राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है, तो शहर के लिए गौरव का क्षण है. खास तौर से मुमताज़ ने अपने माता पिता का मान बढ़ा दिया है, जो कैंट क्षेत्र में एक ठेले पर सब्ज़ी बेचकर गुज़र बसर करते रहे और अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने में ज़िन्होंने रात दिन एक कर दिए. हालांकि मुमताज़ के सपनों को लेकर शुरू से ही उनके अभिभावक साथ नहीं थे, लेकिन उसका हुनर देखकर दोनों को भरोसा हुआ.

मुमताज़ का सपना है कि वह अब भारतीय सीनियर हॉकी टीम में शामिल में शामिल होकर देश के लिए खेलें. वहीं पिता और मां ने न्यूज़18 से कहा कि उन दोनों को बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटी के संघर्ष में वे लगातार साथ रहे, हैं और आगे भी रहेंगे.

बेल्जियम की शॉर्लेट तीन अंक से रहीं पीछे
एफआईएच के वार्षिक पुरस्कारों को चुनने के लिएअलग-अलग आधार अपनाए गए. इनमें 40 फीसदी अंक विशेषज्ञों के, 20 टीम के, 20 प्रशंसकों के और 20 फीसदी मीडिया के थे. मुमताज़ को 32.9 अंक मिले. दूसरे नंबर पर रहीं बेल्जियम की शॉर्लेट एंगलबर्ट को 29.9 और तीसरे नंबर की नीदरलैंड की लूना फोके को 16.9 अंक मिले थे.